AKTU ने बनाया परीक्षा मॉडल, UGC गाइडलाइन को बनाया आधार
लखनऊ।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की गाइडलाइन जारी होने के बाद एकेटीयू ने अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें सितम्बर तक अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा आयोजित कराने का प्रस्ताव जबकि प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों को गाइडलाइन के अनुसार अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की बात हो रही है।
अंतिम निर्णय शासन पर –
अंतिम निर्णय शासन लेगा। एकेटीयू ने परीक्षा का पूरा मॉडल तैयार कर लिया है। इसमें करीब 145 परीक्षा केन्द्रों बनाए गए और एक शिफ्ट में 20 हजार छात्र ही परीक्षा देंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक फाइनल ईयर की परीक्षा के साथ साथ बैकपेपर व कैरी ओवर परीक्षाएं कराई जाएंगी। प्रशासन ने कोविड 19 की वजह से एकेटीयू प्रश्न पत्रों की संख्या और अंकों में भी बदलाव कर रहा है। इसमें सेक्शन ए में शार्ट आंसर में पहले छात्रों को 10 सवाल करने होते थे। अब आठ सवाल ही करना होंगे। वहीं, सेक्शन बी में पहले 15 सवाल करने होते थे, अब 13 करने होंगे। हालांकि सेक्शन सी में पहले की तरह पांच में से दो ही प्रश्न करने होंगे।