AKTU : 16 जुलाई से परीक्षा की तैयारी, 12 सितंबर से नया सत्र
लखनऊ : एकेटीयू से जुड़े तकनीकी और मैनेजमेंट कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं की 16 जुलाई से परीक्षा शुरू होने जा रही है। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार एकेटीयू भी दो घंटे का
प्रश्नपत्र कराएगा। एकेटीयू ने कॉलेजों को संभावित परीक्षा को लेकर निर्देश भी भेज दिया है, लेकिन कालेजों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पहली बार पीजी स्तर पर छात्रों को ऑनलाइन वाइवा कराने की सुविधा दी गई है।
बीटेक फाइनल ईयर और बीआर्क के छात्रों की परीक्षाएं पहले होंगी। 16 जुलाई से 26 जुलाई तक फाइनल ईयर की परीक्षा चलेगी। इसके बाद सेकेंड ईयर, थर्ड ईयर की कक्षाएं और परीक्षाएं कराई जाएंगी। 22 अगस्त से 10 सितंबर को इनकी परीक्षाएं बारी बारी से तीन पालियों में होगी। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए तीन पालियों में वर्षवार छात्रों की परीक्षा होगी। इंजीनियरिंग में बैक देने वाले छात्र फर्स्ट ईयर, सेकेंड ईयर, थर्ड ईयर की परीक्षा के दौरान दे सकेंगे। फाइनल ईयर के छात्रों को परीक्षा देने के बाद हॉस्टल छोड़ना होगा। 12 सितंबर से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की जा रही है।
तीन यूनिट पढ़कर होंगे पास
दो घंटे का पेपर इस बार होने जा रहा है। इसमें छात्रों को प्रश्नों की च्वाइस अधिक मिलेगी।
ऑनलाइन वाइवा
एमटेक, एमफार्मा के डिजरटेशन और वाइवा इस बार ऑनलाइन किया जाएगा। छात्रों को अपने डाक्यूमेंट और थीसिस अॅनलाइन सबमिट करने के लिए एकेटीयू ने कहा है। वाइवा 15 जून से प्रस्तावित है। पीडीएफ में अपनी थीसिस की रिपोर्ट ईआरपी लाग इन से अपलोड करनी है।