एकेटीयू ने एसईई 2020 परीक्षा के लिए छात्रों को केन्द्र बदलने का आखिरी मौका दिया, ये है अंतिम तिथि
लखनऊ।
एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली राज्य प्रवेश परीक्षा में छात्रों को अपना परीक्षा केन्द्र बदलने का एक आखिरी मौका दिया है। कोरोना संक्रमण की वजह से बहुत से छात्र अपने कॉलेज से घर जा चुके हैं। ऐसे में उनको परीक्षा के लिए वापस आने में काफी परेशानी होगी। इसी वजह से एकेटीयू ने छात्रों को परीक्षा केन्द्र में बदलाव का यह अंतिम मौका दिया है।
20 से 26 जुलाई के बीच बदल सकेंगे परीक्षा केन्द्र –
एसईई में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 20 से 26 जुलाई के बीच एकेटीयू के पोर्टल पर ऑनलाइन अपनी परीक्षा के शहर में बदलाव कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि छात्रों को परीक्षा केन्द्र में बदलाव का यह अंतिम मौका दिया जाएगा।
केन्द्र चुनने के तीन विकल्प –
राज्य प्रवेश परीक्षा ‘एसईई’ में आवेदन करते समय छात्रों को अपने शहर का परीक्षा केन्द्र चुनने के तीन विकल्प दिए जाते हैं। इसमें छात्र जिन शहरों को चुनेगा, उसमें ही उसका परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा। ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर परीक्षा केन्द्र में बदलाव किया जा सकता है।