एकेटीयू कुलपति ने स्वच्छता उपकरण भेंट कर दिया सतर्कता का संदेश
लखनऊ : अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के कुलपति डॉ विनय पाठक ने राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल को स्वच्छता उपकरण भेंट कर लॉकखुलने पर भी स्वच्छता और सतर्कता बनाए रखने का संदेश दिया।
राजभवन के कार्यालय में सामान्यता फाइलों का भंडार रहता है और लोगों की आवाजाही भी बनी रहती है। ऐसे में फाइलों पर बैठे वायरस से बड़ा खतरा हो सकता है। इसे देखते हुए विशेष रूप से तैयार किए गए ऑफिस फाइल सैनिटाइजर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर, पेडल ऑपरेटेड सैनिटाइजर राज भवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपहार स्वरूप भेंट किए गए। विशेष बात यह है सारे उपकरण और वस्तुएं विश्वविद्यालय से ही तैयार की गई है।
ऐसे समय में जब कोविड 19 से पूरा विश्व जूझ रहा है और इसकी वैक्सिंग खोजी नहीं जाजा सकी है। तब ऐसे संदेशों की मेहती आवश्यकता है क्योंकि जीवन सामान्य करने के लिए लॉक डाउन में दिन-प्रतिदिन ढील दी जा रही है। और लोगों में थोड़ी सी लापरवाही देखने को मिल रही है। ऐसे में ऐसे संदेश लोगों को जागृत करने में सहायक होंगे।