अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल किया जारी, यूजी में दाखिले के लिए 23 अक्टूबर को होगी परीक्षा
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरू हो रही है। यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत यूनिवर्सिटी ने यूजी समेत विभिन्न कक्षाओं के लिए एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूनिवर्सिटी कई फेज में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएड और एमबीए जैसे कोर्सेस में दाखिले के लिए 23 अक्टूबर से 10 नवंबर को परीक्षा कराई जाएगी। वहीं संशोधित कार्यक्रम के अनुसार विश्वविद्यालय से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 6 में दाखिले के लिए 23 अक्टूबर और 9वीं में एडमिशन के लिए 27 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि सीनियर सेकेंड्री स्कूलों के लिए प्रवेश परीक्षा 1 नवंबर को होगी। वहीं इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक की प्रवेश परीक्षा नौ नवंबर को होगी। बीआर्क (पेपर-2) के लिए प्रवेश परीक्षा नौ नवंबर होगी। बीटेक और बीआर्क (पेपर-1) की प्रवेश परीक्षा भी नौ नवंबर को ही आयोजित की जाएगी। BA.LLB की प्रवेश परीक्षा 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें – नीट परीक्षा देने जा रहे 15 लाख परीक्षार्थियों के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड, ये रही गाइडलाइन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा नियंत्रक मुजीबुल्लाह जुबैरी ने कहा कि परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा परीक्षा के दौरान पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके अलावा अगर किसी स्टूडेंट्स में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण या फिर बुखार होता है तो उसे अलग कमरा आवंटित किया जाएगा।
बता दें कि इस बार कोविड-19 संक्रमण की वजह से एंट्रेंस एग्जाम में देरी हो रही है। आमतौर पर यह परीक्षाएं मार्च में आयोजित करा ली जाती हैं। लेकिन इस बार मार्च में कोरोना वायरस की महामारी फैलने की वजह से उसकी वजह से लगाए लॉकडाउन के चलते परीक्षाओं को टाल दिया गया था।