AMU के छात्रों ने कहा, नहीं देंगे परीक्षा, कुलपति-रजिस्ट्रार के इस्तीफे पर अड़े
अलीगढ़. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी AMU में सोमवार से शुरू होने वालीं इंजिनियरिंग और यूनानी मेडिसिन परीक्षाओं का छात्र-छात्राओं ने बहिष्कार कर दिया है. इसके साथ ही स्टूडेंट्स की मांग है कि कुलपति समेत रजिस्ट्रार इस्तीफा दें. वहीं, फैकल्टी प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ छात्रों को समझाने में जुटे हुए हैं. बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागिरकता संधोशन कानून को लेकर लंबे वक्त से प्रदर्शन चल रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के दौरान कुछ लोगों ने वीसी और रजिस्ट्रार को काले झंडे दिखाने की कोशिश भी की थी।. अलीगढ़-मुरादाबाद राजमार्ग पर रविवार देर रात सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया था, जिसके बाद वहां तनाव पैदा हो गया. शाम को शुरू हुआ जाम सोमवार मध्यरात्रि के बाद 2 बजे तक जारी रहा. दोपहर को प्रदर्शनकारियों का एक बड़ा समूह विश्वविद्यालय में प्रॉक्टर ऑफिस के बाहर गेट पर एकत्र हुआ. ये लोग एक पूर्व छात्र नेता समेत चार छात्रों की रिहाई की मांग कर रहे थे.
एएमयू के प्रॉक्टर प्रफेसर अफीफुल्लाह खान ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एएमयू इंजिनियरिंग कॉलेज में सोमवार को होने वाली परीक्षा नहीं कराई जा सकी. दरअसल, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जाकिर हुसैन इंजिनियरिंग कॉलेज के गेट पर एकत्र हो गए थे. बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहे प्रदर्शनों का बड़ा अड्डा एएमयू भी है. फ़िलहाल छात्रों की ओर से अभी इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.