कोरोना वायरस के चलते हरियाणा में सभी विश्वविद्यालय/कॉलेज 31 मार्च कर बंद
चंडीगढ़. कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार ने विश्ववद्यालयों और महाविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा सरकार के उच्च शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को राज्य के सभी कॉलेजों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.
कोरोना वायरस के चलते गुरुग्राम के सेक्टर-109 स्थित ज्ञानंदा स्कूल ने भी 31 मार्च तक कक्षा एक से सातवीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी की घोषणा कर दी है. स्कूल प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को अभिभावकों को मेल भेजकर इसकी जानकारी दी गई है.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से नए कोरोनोवायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित करने के बाद हरियाणा ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया था. कोरोना को महामारी घोषित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य रहा.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक ट्वीट में कहा था कि, “कोविड-19 हरियाणा में महामारी घोषित किया गया है।”
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार तक 44 संदिग्ध मामलों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है, जिनमें में 38 की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं और छह रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
इसके साथ ही अब हरियाणा के हर स्कूल, कॉलेज, नर्सिंग होम, अस्पतालों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में ऐसे व्यक्ति ढूंढे जा रहे हैं, जिन्होंने बीते 14 दिन के अंदर विदेश यात्रा की है. सरकार ने ऐसे तमाम लोगों से स्वयं को अगले 14 दिन तक घर के अंदर खुद को अलग-थलग रखने की अपील की है.