उच्च शिक्षा से दिनभर की बड़ी खबरें (एकेटीयू व यूपीएसईई विशेष)
एकेटीयू की और से एसईई की काउंसलिंग आज से, एक लाख से ज्यादा सीट पर होंगे दाखिले
लखनऊ।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) की ओर से राज्य प्रवेश परीक्षा (SEE) की काउंसलिंग सोमवार 19 अक्तूबर से शुरू की जा रही है। यह काउंसलिंग पांच चरणों में सम्पन्न कराई जाएगी। चार चरणों में अभ्यर्थी को कोई सीट न मिलने पर पांचवें चरण में विशेष काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग ऑनलाइन मोड मे होगी। 21 नवम्बर से छात्र कॉलेजों में रिपोर्ट कर सकेंगे। हालांकि कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी या ऑफलाइन इस पर शासन के निर्देशों के हिसाब से बाद में फैसला लिया जाएगा।
काउंसलिंग में 18 नवम्बर को सीट का आवंटन –
पहले चरण की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 19 से 22 अक्तूबर तक किए जाएंगे। दस्तावेजों का सत्यापन 20 से 23 अक्तूबर तक कराया जाएगा। विकल्प भरने के लिए 20 से 26 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। 26 अक्तूबर को सीट का आवंटन किया जाएगा। 29 अक्तूबर तक फीस जमा करके अभ्यर्थी अपनी सीट कन्फर्म कर सकेंगे। दूसरे चरण में 30 अक्तूबर से 8 नवम्बर तक, तीसरे चरण में 9 नवम्बर से काउंसलिंग कराई जाएगी। यूपीएसईई के समन्वयक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि तीसरे चरण की काउंसलिंग में 18 नवम्बर को सीट का आवंटन किया जाएगा। 21 नवम्बर से छात्र संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करेंगे।
यहां पढ़ें – डीयू की दूसरी कटऑफ लिस्ट पर नामांकन आज से, du.ac.in वेबसाइट पर करें चेक
आवंटन के बाद दाखिला लेने से इनकार करने पर कटेगा शुल्क –
पांचवें और अन्तिम चरण में कुल खाली सीटों पर दाखिले के लिए विशेष काउंसलिंग कराई जाएगी। यह काउंसलिंग 1 दिसम्बर से कराई जाएगी। दस्तावेजों का सत्यापन 1 से 3 दिसम्बर तक होगा और 5 दिसम्बर को सीट आवंटित की जाएगी। प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि सीट कन्फर्मेशन के लिए अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करना होगा। सामान्य वर्ग की फीस 20 हजार और एससी/एसटी की फीस 12 हजार रुपये है। आवंटन के बाद दाखिला लेने से इनकार करने पर शुल्क कटेगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को 5000 रुपये और अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
यूपीएसईई इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट की एक लाख सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू, upsee.nic.in पर करें रजिस्ट्रेशन
लखनऊ।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU) द्वारा उत्तर प्रदेश की करीब एक लाख इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मेसी कॉलेजों की सीटों के लिए हुई उत्तर प्रदेश राज्य एंट्रेंस एग्जाम (UPSEE) परीक्षा 2020 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपीएसईई काउंसलिंग एकेटीयू लखनऊ द्वारा कराई जा रही है। यूपीएसईई 2020 में सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए upsee.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज दोपहर 2 बजे से शुरू हुई जो कि 22 अक्टूबर 2020 तक चलेगी।
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को कुछ ऑनलाइन डाकुमेंट्स भी जमा कराने होंगे।
लिस्ट इस प्रकार है-
1- यूपीएसईई रैंक कार्ड।
2- यूपीएसईई एडमिट कार्ड।
3- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट।
4- मूल निवास प्रमाण पत्र।
5- चरित्र प्रमाण पत्र।
6- जाति प्रमाण पत्र (अगर अप्लाई होता है तो)।
7- मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और शपथ-पत्र।
06 राउंड की काउंसलिंग होगी इस साल –
इस साल छह राउंड की काउंसलिंग होगी। पहले चरण की काउंसलिंग के लिए upsee.nic.in पर जाकर 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे। पहले चरण का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 26 अक्टूबर को जारी होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगी। ऑनलाइन च्वॉइस लॉकिंग 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच हो सकेगा। 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच स्टूडेंट्स फीस जमा करके अपनी सीट कन्फर्म कर सकेंगे।