IIT/EngineeringIndian News
Trending

उच्च शिक्षा से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरें (गेट एप्लीकेशन व इग्नू एडमिशन विशेष)

गेट एप्लिकेशन फॉर्म मे आज से सुधार कर सकेंगे उम्मीदवार, 13 नवंबर होगी अंतिम तिथि

नई दिल्ली :
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) द्वारा आज 28 अक्टूबर से गेट 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार की सुविधा शुरू की जा रही है। रजिस्टर्ड गेट 2021 के लिए सफलता पूर्वक आवेदन कर चुके उम्मीदवार आज से अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को 13 नवंबर, 2020 तक अपने एप्लीकेशन फॉर्म के कुछ विवरणों में संशोधन करने की अनुमति दी जाएगी। गेट 2021 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, gate.iitb.ac.in पर विजिट करना होगा। इनरॉलमेंट आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे।

एग्जाम सिटी, केटेगरी और एग्जाम पेपर में बदलाव कर सकेंगे –
बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार, अपने एग्जाम सिटी, केटेगरी और एग्जाम पेपर में बदलाव कर सकते हैं। एग्जाम सिटी में बदलाव करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है। जबकि, केटेगरी और पेपर में सुधार करने के लिए, उम्मीदवार को 500 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें – देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ 37वां वर्चुअल ज्ञानदीक्षा समारोह

ऐसे करें एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन –
– एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, gate.iitb.ac.in पर जाएं।
– यहां होमपेज पर उपलब्ध गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) पर क्लिक करें।
– आपकी स्क्रीन पर अब एक नया पेज खुलेगा।
– यहां उम्मीदवार अपने इनरॉलमेंट आईडी या ईमेल एड्रेस और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
– अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। जहां आवश्यकता हो, वहां करेक्शन करें।
– करेक्शन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।

मालूम हो कि गेट 2021 का आयोजन 5 फरवरी से 14 फरवरी, 2021 तक दो शिफ्ट में किया जाएगा। ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल पर एडमिट कार्ड 8 जनवरी, 2021 से उपलब्ध होंगे। इसके नतीजे 22 मार्च, 2021 को जारी किए जाएंगे।

इग्नू ने फिर बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे पंजीकरण

नई दिल्ली :
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने एक बार फिर अपने स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और स्नातकोत्तर डिप्लोमा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। नई तिथि के अनुसार अब स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 31 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। जुलाई से लेकर अब तक इग्नू ने पांचवीं बार इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण की तारीख बढ़ाई है।

सर्टिफिकेट और सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों के पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी –
कोरोना महामारी के चलते परिस्थितियां देखते हुए ऐसा पहली बार हुआ है जब जुलाई सत्र में दाखिले के लिए इग्नू ने कई बार एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई है। सामान्य वर्षों में विश्वविद्यालय जुलाई से लेकर अगस्त माह तक अपने सभी पाठ्यक्रमों में पंजीकरण और दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर लेता था। हालांकि इससे पहले विश्वविद्यालय द्वारा सर्टिफिकेट और सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया खत्म कर चुका है। साथ ही इन पाठ्यक्रमों में दाखिलों की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

सर्टिफिकेट व अन्य पाठ्यक्रमों के पंजीकरण की प्रक्रिया खत्म –
विवि मे चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों मे से एमपी, एमपीबी, पीजीडीएमएम, पीजीडीएफएम, पीजीडीएचआरएम, पीजीडीओएम, पीजीडीएफएमपी, डीबीपीओएफए, पीजीडीआइएस, एमसीए, बीसीए सहित छह महीने की समय अवधि वाले सर्टिफिकेट और जागरूकता से संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्रों को विवि की वेबसाइट चेक करनी होगी, उन्हे वहां डिटेल मे जानकारी प्राप्त करने मे मदद मिलेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button