Indian News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीएचडी वाइवा ऑनलाइन कराने की तैयारी

प्रयागराज. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विभागों में पीएचडी डिग्री अवार्ड करने के लिए ऑनलाइन वाइवा शुरू हो सकता है. सोमवार को कुलपति प्रो. आरआर तिवारी की अध्यक्षता में होने वाली परीक्षा समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा. यह बैठक खासतौर से इविवि और इससे संबद्ध कॉलेजों की वार्षिक व सेमेस्टर परीक्षा के बारे में निर्णय लेने के लिए बुलाई गई है.

विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर यूजीसी ने परीक्षा को लेकर जो एडवाइजरी देशभर के विश्वविद्यालयों को जारी की है, उसी के मद्देनजर बैठक में निर्णय लिए जाएंगे. यूं तो पीएचडी और एमफिल का वाइवा ऑनलाइन कराने की यूजीसी की व्यवस्था बहुत पुरानी है. कई संस्थान इस पर अमल करते हुए ऑनलाइन वाइवा करा रहे हैं. ऐसे संस्थानों में वाइवा में शामिल होने वाले विशेषज्ञों को अतिरिक्त मानदेय दिया जाता है क्योंकि विशेषज्ञों के आने-जाने में होने वाला व्यय बच जाता है. इविवि में इससे पूर्व इसकी जरूरत महसूस नहीं की गई लेकिन अब जबकि लॉकडाउन की वजह से पठन-पाठन के साथ ही शोध कार्य भी प्रभावित हुआ है तो इस बारे में गंभीरता से विचार किया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी.

समिति की सहमति मिलने के बाद जो विभाग ऑनलाइन वाइवा कराना चाहेंगे, वे करा सकेंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा समिति की बैठक में लॉकडाउन की वजह से बीच में रोक दी गई इविवि और कॉलेजों की वार्षिक परीक्षा के साथ ही सेमेस्टर परीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button