26 सितंबर को होगी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बीएससी और बीकॉम की प्रवेश परीक्षा
लखनऊ।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय और कॉलेजों में एडमिशन के लिए 26 सितंबर को बीएससी और बीकॉम की प्रवेश परीक्षा होगी। यह परीक्षा 11 शहरों के 77 केंद्रों पर दो पालियों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड़ में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 35654 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेन्द्र राय ने बताया कि 26 सितंबर को पहली पाली में सुबह 9.30 से 11.30 बजे के मध्य बीएससी (मैथ और बॉयो) की परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। दूसरी पाली में अपराह्न 2 बजे से 4 बजे मध्य बीकॉम और बीएससी होम साइंस की प्रवेश परीक्षा होगी।
यहां पढ़ें – आज से शुरू हुयी यूपी पॉलीटेक्निक संस्थानों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं
बीकॉम के लिए 10221 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन –
बताते चलें कि बीएससी मैथ के लिए 17707, बीएससी बायो के लिए 7635, बीएससी गृह विज्ञान के लिए 91 और बीकॉम के लिए 10221 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। बैंगेलुरू, दिल्ली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, कलकत्ता, लखनऊ, पटना तिरून्नाथपुरम, वाराणसी और प्रयागराज के 45 ऑफलाइन और 32 ऑनलाइन केंद्रों पर परीक्षा होगी। वहीं, प्रयागराज में परीक्षा के लिए 27 ऑफलाइन और 11 ऑनलाइन सेंटर बनाए गए हैं।
विभिन्न शहरों से 35654 अभ्यर्थियों भरा फार्म –
प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले दिन यानी 26 सितंबर को स्नातक (बीएससी, बीकॉम) के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन पाठ्यक्रमों के लिए विभिन्न शहरों से 35654 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पहले ही प्रवेश परीक्षा लेने मे देरी हो गयी है, यूजीसी ने 1 नवम्बर तक नया सत्र शुरू करने का आदेश दिया है।