चौ. चरण सिंह विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने की अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भी प्रोन्नत करने की मांग
शामली, कैराना। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के स्नातक एवं परास्नातक के फाइनल वर्ष के छात्र-छात्राओं को भी प्रोन्नत कराए जाने की मांग की गई।
सोमवार को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चौधरी वसीम के नेतृत्व में छात्र तहसील पहुंचे और विवि मेरठ के कुलपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार प्रवीण कुमार को सौंपा। बताया कि विश्वविद्यालय ने प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते प्रोन्नत किया है। यूजी एवं पीजी के फाइनल वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें – छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग
सभी छात्र-छात्राएं कोविड-19 के चलते परीक्षा देने में असमर्थ हैं। यह बीमारी विकराल रूप ले चुकी है, जिससे छात्रों, अध्यापकों एवं परिजनों में कोविड-19 फैलने का पूरा-पूरा डर बना हुआ है। सभी छात्र-छात्राओं में भय का माहौल बना हुआ है। सभी ने ज्ञापन के माध्यम से कुलपति से मांग की है कि कोविड-19 को देखते हुए यूजी एवं पीजी के फाइनल वर्ष के छात्र-छात्राओं को भी प्रोन्नत किया जाए। रोहित चौहान, आदिल, जिशान, सलमान, रवि चौहान, सुकैब व फैजान आदि मौजूद रहे।