अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली की पांचवीं कटऑफ लिस्ट जारी
नई दिल्ली :
अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) द्वारा संचालित हो रहे विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए पांचवीं कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि बीए अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और बीबीए की कटऑफ सूची जारी नहीं की गई है, इनकी कटऑफ सूची 9 नवंबर को जारी की जाएगी।
दाखिले के लिए बेस्ट फोर के लिए फीसद अंक चाहिए –
कश्मीरी गेट परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में पांचवीं कटऑफ सूची के आधार पर दाखिले के लिए इतिहास ऑनर्स में 91.25, गणित ऑनर्स में 87.50, मनोविज्ञान ऑनर्स की कटऑफ 96.25 फीसद है। इसके साथ ही समाजशास्त्र की 92.50, सामाजिक विज्ञान और ह्यूमैनिटीज में 92 फीसद है। वहीं कर्मपुरा कैम्पस में संचालित पाठ्क्रमों में बीए कानून व राजनीति विषय में दाखिले के लिए बेस्ट फोर में इतने 84.50 फीसद अंक चाहिए। बीए वैश्विक अध्ययन में 81.25, बीए सामाजिक विज्ञान व ह्यूमैनिटीज में 81.25 फीसद अंकों की जरूरत है।
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर रात 12 बजे तक –
वहीं बीए सतत शहरीकरण में दाखिले के लिए 71 फीसद अंक चाहिए। वहीं पांचवीं कटऑफ सूची के आधार पर दाखिले के लिए छात्र विश्विद्यालय के पोर्टल पर अपने प्रमाणपत्रों को 8 नवंबर सुबह 10 बजे से 9 नवंबर रात 12 बजे से पहले तक अपलोड करके आवेदन कर सकते हैं। साथ ही फीस जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर रात 12 बजे से पहले तक है। जिन छात्रों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन होने के बाद दाखिले का आवेदन स्वीकार हो जाएगा वे अपनी फीस जमा कर सकेंगे।
विभिन्न श्रेणियों की अधिकतर सीटें फुल हुयी –
इससे पहले विश्वविद्यालय द्वारा जारी पहली, दूसरी और तीसरी कटऑफ और चौथी कटऑफ सूची के आधार पर प्रमुख पाठ्यक्रमों की अधिकतर सीटें भर चुकी हैं। इसके साथ ही कुछ पाठ्यक्रमों में आरक्षित वर्ग की विभिन्न श्रेणियों की अधिकतर सीटें फुल होने के कारण विद्यार्थियों की उन श्रेणियो और पाठ्यक्रमों में दाखिले नही हो सकेंगे। एडमिशन, मेरिट लिस्ट या इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्र अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते है।
अन्य और खबरें पढ़ें यहां –
इग्नू ने 15 नवंबर तक बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, पूरी जानकारी यहां
नई दिल्ली :
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2020 सत्र के लिए सभी पाठ्यक्रमों मे एडमिशन के लिए ऑनलाइन फ्रेश एडमिशन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी है। अंतिम तिथि सभी प्रमाणपत्र और सेमेस्टर-आधारित कार्यक्रमों (एमपी, एमपीबी, पीजीडीएमएम, पीजीडीएफएम, पीजीडीएचआरएम, एमसीए, बीसीए और छह महीने या कम की अवधि के सभी प्रमाणपत्र और जागरूकता कार्यक्रमों) पर लागू नहीं होगा।
जुलाई 2020 सत्र के इग्नू शैक्षणिक कार्यक्रमों का विवरण –
ignouadmission.samarth.edu.in लिंक से एक्सेस किया जा सकता है। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एके डिमरी ने सूचित किया की जुलाई सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जमा करने की अंतिम तिथि पहले 31 अक्टूबर तय की गई थी। उन सभी उम्मीदवारों के लिए जो किसी भी इग्नू पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने की योजना बना रहे हैं। वे ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करना है।
पहले से है रजिस्टर्ड छात्र अपने आईडी-पासवर्ड से करें आवेदन –
जो छात्र पहले से पंजीकरण कर चुके है वे अपनी आईडी-पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं और जुलाई 2020 के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदक इग्नू की वेबसाइट से कार्यक्रमों का पूरा विवरण भी डाउनलोड कर सकते हैं। शिक्षार्थी स्नातक और परास्नातक कार्यक्रमों में अस्थायी प्रवेश ले सकते हैं। जिनका अंतिम वर्ष का परिणाम लंबित है, हालांकि ऐसे शिक्षार्थियों को 31 दिसंबर 2020 तक अपना पूरा प्रमाण पत्र/ डिग्री/मार्कशीट जमा करना होगा यदि यह प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो उनका प्रवेश रद्द कर दिया जाएगा और विश्वविद्यालय के मानदंडों के अनुसार शुल्क वापस किया जाएगा।