28 सितंबर से होगी अम्बेडकर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा
22 सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

लखनऊ।
बीबीएयू मे 28 सितंबर से शुरू होगी ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा। विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए यह ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। पहले दिन पहली पाली मे 31 तथा दूसरी पाली में 14 कोर्सों में दाखिले की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक तथा दूसरी पाली की 2:00 से 4:00 के बीच होगी। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि 28 सितंबर को पहली पाली में बीसीए अमेठी कैंपस, बीएससी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी अमेठी कैंपस, बीटेक के विभिन्न कोर्सों, पीएचडी के केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, एनवायरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी समेत कई विषयों की परीक्षा होगी।
यहां पढ़ें – सेंट स्टीफंस कॉलेज ने जारी की पहली कट ऑफ लिस्ट, ऐसा रहा कटऑफ
22 सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड –
छात्र 22 सितंबर से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में उनके परीक्षा केंद्र का नाम दर्ज होगा। प्रवेश परीक्षा देशभर के करीब 115 केंद्रों पर होगी। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी टीसीएस कंपनी को दी गई है। अन्य विषयों की प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जल्दी ही घोषित होगा। इसके लिए छात्रों को वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखनी होगी।