AMU में कक्षाएं शुरू, पर धरना अब भी है जारी, छात्रों ने निकाला मार्च
अलीगढ़. CAA, NRC, NPR सहित VC व रजिस्ट्रार के इस्तीफे की मांग को लेकर AMU में अब भी धरना जारी है. हालांकि, इस बीच कक्षाएं अब भी चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों ने शनिवार दोपहर में मार्च निकाला गया. प्लस टू गर्ल्स स्कूल और प्लस टू ब्वायज में कक्षाएं नहीं चलीं. वहीं, कैंपस में धीरे-धीरे माहौल अब सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है.
शनिवार को प्लस टू गर्ल्स और प्लस टू ब्वायज में कक्षाएं नहीं होने की बात बताई गई. हालांकि, इसके लिए शनिवार होना कारण बताया गया. दावा किया गया कि सोमवार से स्कूलों में भी पठन पाठन सुचारु हो जाएगा. इसके अलावा, बाब ए सैयद पर धरना जारी रहा. दोपहर में चुंगी गेट से लेकर बाब ए सैयद तक एक मार्च निकाला गया. इसमें कुलपति और रजिस्ट्रार को हटाने की मांग की गई. शाम को धरने पर कुछ छात्रों ने छात्रों के साथ संवाद किया.
जैसे जैसे एएमयू में माहौल सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है वहीं कुछ लोग हैं जो माहौल को खराब करना चाहते हैं. पहले यह बात फैलाई गई कि एएमयू में स्टाफ क्लब के पास गोली चली है. यह चर्चा बहुत तेजी से फैली. लेकिन जब प्राक्टर कार्यालय सीसीटीवी कैमरे आदि चेक किए तो गोली चलने की बात सही साबित नहीं हुई. जिन दो नकाबपोशों के घुसने की बात कही जा रही थी, वह एएमयू के छात्र ही थे. प्राक्टर प्रो. अफीफउल्लाह ने बताया कि उन्होंने भी गोली चलने की चर्चा सुनी. लेकिन जब जांच की गई तो बात निराधार निकली.
साभार- अमर उजाला