एएमयू के रजिस्ट्रार का फ़रमान, शोध छात्रों को विभागों में न बुलाएं
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद आईपीएस ने विश्वविद्यालय के सभी विभागों में पर्यवेक्षकों व सहपर्यवेक्षकों से कहा है कि वह अपने शोध छात्रों को विभागों में या प्रयोगशालाओं में न बुलाएं. यह निर्देश कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन के संबंध में लिया गया है. उन्होंने कहा है कि छात्रों को कब बुलाना है इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा निर्देश जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी आवासीय हालों के प्रवोस्टों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने हालों में किसी नये छात्र को प्रवेश न दें. क्योंकि इससे हालों में वर्तमान में रह रहे छात्रों के स्वास्थय को खतरा हो सकता है. नये छात्रों को हालों में प्रवेश देना इसलिये खतरनाक हो सकता है, क्योंकि हाल प्रशासन को उनकी वर्तमान यात्राओं या कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति से मेलजोल की जानकारी नहीं होगी.
साभार- अमर उजाला