Indian News
Trending

नीट 2020 की आंसर की जारी, एनटीए की वेबसाइट पर करें चेक

नई दिल्ली।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 26 सितम्बर को नीट प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। नीट 2020 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से नीट 2020 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने एक नोटिस में कहा है कि आंसर की जारी किए जाने का अर्थ यह नहीं आप आपत्ति दर्ज कराने के लिए ई-मेल करने लगें। ये एडवांस में जारी किए गई आंसर की सिर्फ सूचना के लिए हैं। एनटीए अभी आंसर की जारी करने का ड्राफ्ट तैयार कर रहा हैै। आंसर की ड्राफ्ट जारी होने के बाद छात्र गलत प्रश्नों/जवाब को चुनौती दे सकते हैं। इसलिए छात्र आपत्ति दर्ज कराने के लिए पहले से तैयार रहें।

यहां पढ़ें – कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी परीक्षा केंद्रों के बदलाव को लेकर जारी किया अहम नोटिस

नतीजे जारी करने में अभी समय लगेगा –
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल परीक्षा में देरी हो गई है। इसी महीने हुई जेईई परीक्षा के नतीजे तो एनटीए ने छह दिन में जारी कर दिए, लेकिन नीट के नतीजे जारी करने में अभी समय लगेगा। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में संचालित एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में एडमिशन मिलता है।

ऐसे डाउनलोड करें –
नीट 2020 की आंसर की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर “NEET 2020 Answer Key” पर क्लिक करके इसमे लॉग इन करें। लॉग इन करने के बाद छात्र आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button