13 सितंबर को हुई नीट परीक्षा की आंसर की जल्द होगी जारी
आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे
नई दिल्ली।
13 सितंबर को आयोजित की गयी मेडिकल कॉलेज में दाखिले की प्रवेश परीक्षा नीट की आंसर की जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दी जाएगी। छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। इसी के साथ आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए भी तारीख तय की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि आंसर की इसी सप्ताह जारी हो सकती है। वहीं नतीजे भी इसी महीने घोषित किये जा सकते है।
यहाँ पढ़ें – 16 सितंबर तक कर सकेंगे जेईई एडवांस के लिए आवेदन
महामारी के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गयी थी –
कोविड-19 महामारी के बीच में नीट परीक्षा 2020 को सुनिश्चित ढंग से कराने के लिए सुरक्षा के इंतजाम पूरे किए गए थे। सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर एनटीए की ओर से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गयी थी। शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल के मुताबिक नीट यूजी परीक्षा 2020 में 85 से 90 फीसदी परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।