AMU से कोई मरकज में गया हो तो खुद ही बता दें, AMU के रजिस्ट्रार ने सर्कुलर जारी किया
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) प्रशासन ने अपने छात्रों सहित शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ आदि से अपील की है कि अगर कोई भी दिल्ली में मरकज की जमात में शामिल हुआ हो तो वह स्वयं ही इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दें.
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद आईपीएस की ओर से जारी किए गए एक सर्कुलर में स्पष्ट रूप से कहा गया है दिल्ली के मरकज में जमात में हुए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसको ध्यान में रखते हुए सभी एएमयू छात्रों, शिक्षकों, नॉन टीचिंग स्टाफ, स्टाफ के अन्य सदस्यों से अपील की गई है अगर कोई वहां से लौटा हो या वहां से लौटने वाले के संपर्क में रहा हो, तो इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दें.
जिससे कि इस वायरस के प्रसार को रोकने में सहायता मिल सके. बृहस्पतिवार को अलीगढ़ में कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने का पहला केस सामने आया है और वह व्यक्ति भी दिल्ली में हुई जमात में से लौटा था. दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. जसीम मोहम्मद में जिलाधिकारी, एसएसपी और प्रशासन के अधिकारियों को ट्वीट करके कहा है कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि एएमयू से कोई जमात में शामिल ना हुआ हो. इसलिए इस बात की सघन जांच करने की आवश्यकता है. उन्होंने मांग की है इस मामले में प्रशासन गंभीर रूप से संज्ञान ले.
साभार- अमर उजाला