इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए, 10 मई से करें ऑनलाइन आवेदन
प्रयागराज. इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों में 2020-21 में BA, MA, LLB समेत प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई से शुरू होंगे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है. खबर के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पर कोई निर्णय नहीं हुआ. फिलहाल लॉकडाउन खत्म होने के बाद 15 दिन बाद तक प्रवेश के इच्छुक आवेदन कर सकेंगे. पोर्ट में बताया गया है कि यह निर्णय सोमवार को कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर आरआर तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
स्थिति सामान्य रही तो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की गाइडलाइन के मुताबिक, अगस्त के पहले सप्ताह में प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. इसके बाद दाखिले की खिड़की खोल दी जाएगी. प्रवेश समिति का प्रयास है कि सितंबर से नए सत्र का संचालन किया जा सके.
रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही तय किया जाएगा कि किन शहरों में प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बनाए जाएंगे. इसके बाद प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा. संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) के लिए भी विभागों से ब्यौरा मांगा है. इसके बाद सीटों की उपलब्धता के आधार पर इसके लिए भी आवेदन मांगे जाएंगे.