पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन अब 31 जुलाई तक
रायपुर।
रायपुर स्थित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर बेसिक साइंस में आगामी सत्र 2020-21 में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर अब 31 जुलाई 2020 कर दी गयी है। पहले यह 15 जून तक ही निर्धारित थी। आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद प्रवेश परीक्षा के लिए तारीख तय की जाएगी। अभ्यर्थियों को इसमें राज्य के कोटे के 40 और अन्य राज्यों के कोटे के 20 समेत 60 सीटों पर दाखिला मिलेगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन की माने तो अभी तक 600 से अधिक आवेदन आ चुके हैं। बेसिक साइंस सेंटर मध्य भारत का पहला मूल विज्ञान केंद्र पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में स्थित है। यहां सूचना और प्रौद्योगिकी में आई क्रांति के चलते न केवल विज्ञान, बल्कि सभी विषयों में अध्ययन और अनुसंधान को बढ़ावा मिला है। गौरतलब है कि देश के किसी भी बोर्ड से विज्ञान-गणित विषय से बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी इस सेंटर में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह होनी चाहिए पात्रता :
- सामान्य और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। एसटी-एससी वर्ग के लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। मूल विज्ञान केंद्र में 05 साल का एकीकृत पाठ्यक्रम है। इसे पूरा करने के बाद छात्र-छात्राओं को एमएससी की डिग्री मिलेगी।
- बताते चलें कि कोविड-19 महामारी के कारण सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ही कराने का निर्णय लिया गया है।