DU Admission 2020 के लिए एक अप्रैल से आवेदन, 2 जून से होगी परीक्षा
नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन लेबल के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो सकती है. हाल में हुई एडमिशन ब्रांच सहित दाखिले को लेकर हुई बैठकों में इन तिथियों पर सहमति बनी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार भी डीयू में स्नातक, परास्नातक, एमफिल और पीएचडी के प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी डीयू ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपी है. एक अधिकारी ने बताया कि एडमिशन ब्रांच का गठन डीयू में दाखिला प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए किया है और समिति अपने स्तर पर अन्य लोगों को जोड़कर काम कर रही है. इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया और दाखिला में किसी तरह की समस्या आने की संभावना कम है, क्योंकि समिति ने पहले ही डीयू के शिक्षक, छात्र व अभिभावकों से दाखिला को लेकर सुझाव मांगे थे. उन सुझावों को ध्यान में रखते हुए ही तैयारी की जा रही है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी डीयू की प्रवेश परीक्षा 2 से 9 जून के बीच करा सकती है. डीयू और एनटीए के बीच बातचीत अंतिम चरण में चल रही है. बहुत संभावना है कि इस सप्ताह डीयू तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दे.
साभार- दैनिक हिंदुस्तान