लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये रहा पूरा प्रोसेस
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2020-21 में स्नातक, परास्नातक, एमएड, एमपीएड, बीपीएड अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होंगी. आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल तक चलेगी. एक हजार रूपए विलम्ब शुल्क के साथ 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे. 22 अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी होंगे. 28 अप्रैल से 8 मई तक प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. परास्नातक पाठ्यक्रमों में बिना विलम्ब शुल्क के साथ 25 अप्रैल तक और एक हजार रुपये विलम्ब शुल्क के साथ 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
इस बार पाठ्यक्रम की सीट में परिवर्तन किया गया है. एम.ए भूगोल, एमए फ्रेंच, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी की सीट घटाई गई हैं. एम.ए भूगोल की सीट 100 से घटकर 60, एमए फ्रेंच की 40 से घटाकर 10 और एमएससी फूड टेक्नोलॉजी की सीट को 50 से घटाकर 30 कर दी गई है. वहीं, एमए जर्नलीज्म की सीट 45 से बढ़ाकर 50 और बी.कॉम ऑनर्स की सीट को 100 से बढ़ाकर 180 कर दी गई है. जानकारों की मानें तो, पाठ्यक्रम की मांग के हिसाब से काफी परिवर्तन किए गए.
विश्वविद्यालय के परास्नातक सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम के संचालन के लिए उपलब्ध सीट का 60 प्रतिशत अनिवार्य होगा. अगर आवेदन की संख्या इससे कम होती है तो पाठ्यक्रम का संचालन नहीं किया जाएगा.
साभार-दैनिक हिंदुस्तान