गेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, वेबसाइट से कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
गेट 2021 परीक्षा नोटिफिकेशन पिछले माह 13 अगस्त को जारी किया गया था
नई दिल्ली।
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2020 परीक्षा के लिए 14 सितंबर से आवेदन शुरू हो गये हैं। यह परीक्षा आईआईटी बॉम्बे द्वारा आयोजित की जाती है। गेट परीक्षा के तैयारी कर रहे उम्मीदवार gate.iitb.ac.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर 2020 तक चलेगी। बता दें कि गेट 2021 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन पिछले माह के दौरान 13 अगस्त को जारी किया गया था। साथ ही, आईआईटी बॉम्बे द्वारा जारी गेट शेड्यूल के मुताबिक गेट 2021 परीक्षा का आयोजन अगले वर्ष 5 फरवरी से 14 फरवरी तक किया जाएगा।
यहां पढ़ें – यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित, NTA ने नोटिस जारी कर दी जानकारी
प्रति पेपर 1500 रुपये का शुल्क –
छात्र आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके के बाद ‘गेट ऑनलाइन अप्लीकेशन प्रॉसेसिंग सिस्टम (जीओएपीएस) पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार इनरोलमेंट आईडी या ईमेल और पासवर्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते प्रति पेपर 1500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। हालांकि, महिला उम्मीदवारों और आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क भरना होगा।
ऐसे होता है परीक्षा आयोजित –
गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) यह परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को एम.टेक एवं पीएच. डी. पाठ्यक्रमो मे प्रवेश प्राप्त होता है, इस परीक्षा को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर द्वारा राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड गेट (GATE) उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) भारत सरकार और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के माध्यम से आयोजित किया जाता है |