इलाहाबाद विवि: पीएचडी में दाखिले के लिए आज से करें आवेदन
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र 2020-21 में पीएचडी में दाखिले को आज से संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इसके लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों में 39 विषयों के 574 सीटों पर प्रवेश होगा। इस बार भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ज्यादा सीएमपी डिग्री कॉलेज में 204 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। जबकि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 172 सीटों के सापेक्ष प्रवेश होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त तय की गई है। नए सत्र में इलाहाबाद विश्वविद्यालय, सीएमपी डिग्री कॉलेज, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, र्ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, आर्य कन्या गर्ल्स डिग्री कॉलेज, एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज, जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज और ईसीसी में शोध की तय कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश: तकनीक शिक्षा विभाग ने की परीक्षाओं डेटशीट जारी
ज्ञात हो कि नए शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। कोरोना वायरस के चलते छात्रों ने आवेदन प्रक्रिया का विरोध शुरु कर दिया था। ऐसे में दो दिन बाद आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। 10 मई से दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ था। लेकिन क्रेट के लिए आवेदन की प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी थी। प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि 28 जुलाई यानी आज से क्रेट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। सामान्य एवं ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 1600 और एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए आठ सौ रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है।
दाखिले के लिए 105233 आवेदन आए
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में दाखिले के लिए सोमवार तक 20321 ने रजिस्ट्रेशन कराया। इनमें से 105233 ने अंतिम तौर पर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली। प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से जारी सूची के अनुसार आइपीएस में 1856, बीएलएलबी में 6848, एलएलबी में 12017, यूजीएटी में 59253, पीजीएटी में 16106, बीएड में 3903, एमएड में 927, एमबीए में 1237 और एलएलएम में दाखिले के लिए कुल 3086 छात्रों ने आवेदन फॉर्म सबमिट कर दिया है।