महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति पत्र सिर्फ हिंदी में मान्य
लखनऊ. प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी एवं राजनीति विज्ञान के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र सिर्फ हिंदी भाषा में मान्य होंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी महाविद्यालयों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि हिंदी भाषा में जारी एवं निदेशालय से प्रमाणित नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ही अभ्यर्थियों को पद और वेतन का भुगतान किया जाए। निदेशालय ने यह कदम पिछली बार महाविद्यालयों में फर्जी तरीके से अंग्रेजी में नियुक्ति पत्र का खुलासा होने के बाद उठाया है। हालांकि फर्जीवाड़े के लिए जिम्मेदार लोगों को अब तक चिन्हित नहीं किया जा सका है।
विज्ञापन संख्या 47 के तहत प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों के 1150 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होनी है। लॉकडाउन से पहले 31 विषयों के चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति मिल चुकी है। लेकिन पिछली बार नियुक्ति पत्र में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद एहतियात के तौर पर दोबारा निर्देश दिए गए हैं।