20 से 27 सितंबर तक होने वाली सहायक वन संरक्षक (ACF) और वन रेंज ऑफिसर परीक्षा स्थगित
नई तिथि निर्धारित कर सूचना होगी जारी
नई दिल्ली।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सहायक वन संरक्षक (ACF) और वन रेंज ऑफिसर ग्रेड-1 के लिए होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। आयोग ने 20 सितंबर से 27 सितंबर, 2020 तक आयोजित की जाने वाली सहायक वन संरक्षक और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
यहां पढ़ें – जेईई एडवांस्ड एग्जाम करेंक्शन विंडों के द्वारा सेंटर के शहर में कर सकेंगे बदलाव
नई तिथि निर्धारित कर सूचना होगी जारी –
बताते चलें कि पूर्व अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान लोक सेवा आयोग की सहायक वन संरक्षक और फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ग्रेड-1 परीक्षा, 20 सितंबर से 27 सितंबर 2020 तक राज्य के सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली थी। जिसका विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया था। इस संबंध में आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर एक संक्षिप्त अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के मामले में वृद्धि के मद्देनजर और विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षा कार्यक्रम घोषित किए जाने के कारण इसे स्थगित किया गया है। परीक्षा की नई तिथि निर्धारित कर शीघ्र ही इसकी सूचना जारी की जाएगी। परीक्षा अपडेट्स के लिए छात्रों को वेबसाइट पर नज़र बनाए रखना आवश्यक है ताकि कोई खबर छूटी न रहे।