मेरठ के सेंटमेरीज एकेडमी के पुरातन छात्रों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता 28 नवंबर को
100 मीटर व 400 मीटर की दौड़, 1600 मीटर साइकिलिंग, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो , डिस्कस थ्रो आयोजित की जाएगी। पुरातन छात्राओं के लिए 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
मेरठ। सेंटमेरीज एकेडमी स्कूल में पुरातन छात्रों की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन ने की। बैठक में तय किया गया कि 28 नवंबर को पुरातन छात्रों की एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे प्रारंभ होगी। सभी वर्ग के लिए टग ऑफ वॉर का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, महासचिव अपूर्व गुप्ता, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, अजय वर्मा, शुभांकर शर्मा तथा अभिषेक जैन मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – कल जारी होगा सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा का प्रवेश पत्र, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स
यह रहेगा आयु वर्ग
इस प्रतियोगिता में तीन वर्ग बनाए गए हैं । 18 वर्ष से 30 वर्ष की आयु तक, 30 वर्ष से 45 वर्ष की आयु तक तथा 45 से ऊपर।
इन प्रतिस्पर्धा में दिखाएंगे दम खम
प्रत्येक श्रेणी में 100 मीटर व 400 मीटर की दौड़, 1600 मीटर साइकिलिंग, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो , डिस्कस थ्रो आयोजित की जाएगी। पुरातन छात्राओं के लिए 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
पुरातन छात्रों के बच्चे व उनके घर की महिलाएं भी खेलेंगी
पुरातन छात्रों के छोटे बच्चों के लिए 50 मीटर की दौड़ तथा उनके साथ आई महिलाओं के लिए 50 मीटर की दौड़ का आयोजन किया जाएगा।