Indian News
अवध विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 जुलाई से
फैज़ाबाद. असमंजस की स्थिति पर पूर्णविराम लगाते हुए अवध विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने 15 जुलाई से शुरू होने वाली शेष 30% परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 18 मार्च से विश्वविद्यालय की स्थिति स्थगित हुई मुख्य परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा की स्कीम घोषित कर दी गई है और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।