पेरिस पैरालंपिक में अवनि लेखरा ने जीता गोल्ड, सड़क हादसे में गंवा दिए थे पैर, अब रचा इतिहास
लखनऊ : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को एक साथ दो मेडल मिले हैं. 10 मीटर एयर राइफल SH1 में शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
अवनि लेखरा के लिए ये मेडल काफी खास है, क्योंकि उन्होंने ये मेडल पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ जीता है. 22 साल की अवनि ने फाइनल में 249.7 अंक बनाए, जो एक पैरालंपिक रिकॉर्ड है. इसी के साथ उन्होंने अपने टाइटल का बचाव भी किया है. वहीं, साउथ कोरिया की ली युनरी ने इस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. वहीं, मोना ने 228.7 अंक स्कोर किए और ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया।
11 साल की उम्र में रीढ़ की हड्डी में लगी थी चोट
अवनि लेखरा राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं. उनका पैरालंपिक तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है. साल 2012 में कार एक्सीडेंट में उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी थी. इस वजह से उन्हें पैरालिसिस हो गया था. उस समय वह सिर्फ 11 साल की थीं. लेकिन उन्होंने इसके बाद भी हार नहीं मानी. उन्होंने निशानेबाजी को अपना करियर बनाया. इसके बाद 2015 में पहली बार नेशनल चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.