Indian News

बीएड प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त को

लखनऊ।

परीक्षाओं के लगातार निरस्त होने के बीच शिक्षार्थियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। गृह मंत्रालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि और परिणाम की तिथि दोनों ही निश्चित कर दी है। बीएड प्रवेश परीक्षा 9 अगस्त 2020 को होगी। वहीं परीक्षा का परिणाम 28 अगस्त 2020 को आना निश्चित किया गया है।

कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाओं की तिथि लगातार बदल रही है।

इसी बीच में बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि आने से बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि एक राहत भरी खबर मानी जा रही है।

काउंसलिंग की प्रक्रिया 14 से 17 सितंबर के बीच संपन्न होगी l नकल विहीन परीक्षा कराने के लक्ष्य से उच्च शिक्षण विभाग ने निजी स्कूलों एवं विद्यालयों को परीक्षा केंद्र ना बनाने का निश्चय किया है। परीक्षा 70 से ज्यादा जिलों में होगी। उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड 2020 की प्रवेश प्रक्रिया को नकल विहीन व पारदर्शिता पारदर्शिता के साथ कराने को कहा है।

गाजियाबाद, आजमगढ़, बरेली, कानपुर, लखनऊ मेरठ प्रयागराज वाराणसी, आगरा, अयोध्या में परीक्षा केंद्रों की संख्या अधिक है। इन जिलों के आसपास के जनपदों में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। जिन जनपदों में 20 से अधिक परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाने हैं, वहां नोडल कोर्डिनेटर तैनात किए जाएंगे।

पैनी दृष्टि बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसी टीवी कैमरे अनिवार्य होंगे। वर्चुअल बैठक में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला,अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एससी गर्ग, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर, आलोक कुमार राय, कुलपति, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती आदि आदि मौजूद रहे।
हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षित परीक्षाएं करा पाना किसी चुनौती से कम नहीं है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button