एमबीबीएस परीक्षाओं पर रोक से इंकार, छात्रों का आवेदन खारिज : कलकत्ता हाईकोर्ट
नई दिल्ली।
अदालत ने मौजूदा महामारी को देखते हुए एमबीबीएस परीक्षाओं पर रोक लगाने के कुछ छात्रों के आवेदन को खारिज कर दिया। सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (डब्ल्यूबीयूएचएस) के एमबीबीएस छात्रों के दो बैच की लिखित परीक्षाएं 14 जुलाई यानि आज से होंगी।
बताते चलें कि न्यायमूर्ति सुव्रत तालुकदार ने निर्देश दिया कि एमबीबीएस की द्वितीय व्यावसायिक परीक्षाएं और एमबीबीएस भाग-1 की तृतीय व्यावसायिक परीक्षाएं कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी। अदालत ने कहा कि जिन छात्रों ने परीक्षाओं के लिए अपना नामांकन कराया है लेकिन मौजूदा महामारी से संबंधित वास्तविक कारणों से उसमें शामिल नहीं हो पाएंगे उन्हें परीक्षा नियंत्रक के सामने अपना न्यायोचित कारण बताना होगा।
याचिका का विरोध –
बता दे कि अदालत ने निर्देश दिया कि परीक्षा नियंत्रक को मामलों के आधार पर फैसला लेने तथा वास्तव में पात्र अभ्यर्थियों के लिए पुन: परीक्षा की व्यवस्था करने का अधिकार होगा। छात्रों की ओर से वरिष्ठ वकील विकास भट्टाचार्य ने मौजूदा महामारी के हालात के मद्देनजर मंगलवार से परीक्षाएं आयोजित करने पर स्थगन की मांग की थी। राज्य के महाधिवक्ता किशोर दत्त ने उनकी याचिका का विरोध किया।