बांदा कृषि विश्वविद्यालय ने मनाया अपना 10वां स्थापना दिवस, जानें पूरी खबर
बांदा. कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा ने सोमवार को अपना 10वां स्थापना दिवस मनाया. कुलपति डा. यूएस गौतम ने कहा कि एक दशक के अपने सफर में विश्वविद्यालय ने अमिट छाप छोड़ी है. विश्वविद्यालय सभागार में आयोजित समारोह में विश्वविद्यालय के छात्रों और स्टाफ को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि 2 मार्च 2010 को प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. उपलब्ध संसाधनों के आधार पर पूर्व कुलपतियों ने इसे आगे बढ़ाया.
यह विश्वविद्यालय देश में युवा विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है. यहां अनुभवी वैज्ञानिकों की टीम है. प्रदेश के कृषि मंत्री सहित कई मंत्रीगण यहां आकर इसकी सराहना कर चुके हैं. राज्यपाल के निर्देश पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने जिले के 80 टीबी मरीजों को गोद लिया है. उन्हें पोषक खाद्य पदार्थ मुहैया करा रहे हैं. विश्वविद्यालय परिसर के जंगल को साफ करके खेती योग बनाया गया है.
कुलपति ने उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं के मेडल और प्रमाणपत्र सौंपे. विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक शैलेश आनंद ने कहा कि यहां की शिक्षा अन्य विश्वविद्यालय से ज्यादा गुणवत्तापूर्ण है.
यहां से निकले छात्र देश के नामचीन विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा ले रहे हैं. स्थापना दिवस का आयोजन विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा किया गया. सह अधिष्ठाता डा.वीके सिंह ने भी संबोधित किया. कुलसचिव प्रो.जीएस पवार ने सभी का स्वागत किया.
Never put off till tomorrow what you can do today.