जल्द जारी हो सकता है बीएचयू प्रवेश परीक्षा का परिणाम
लखनऊ।
बीएचयू में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम जल्द जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा नियंता कार्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। देशभर के 202 शहरों में बने सेंटरों से परीक्षा परिणाम से संबंधित हार्ड डिस्क की जांच पूरी हो गई है। परीक्षा नियंता मनोज पाण्डेय ने बताया कि परिणाम जारी करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। शीघ्र ही बीएचयू की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिया जाएगा।
यहां पढ़ें – 26 सितंबर को होगी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बीएससी और बीकॉम की प्रवेश परीक्षा
48 घंटे में परिणाम घोषित होने की संभावना –
बताते चलें कि स्नातक स्तर की का परिणाम अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में जारी होगा। स्नातकोत्तर स्तर का परिणाम एक दो दिन के भीतर बीएचयू की वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है। परिणाम जारी होने के बाद विभागवार कटऑफ का निर्धारण किया जाएगा, जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को पोर्टल पर दी जाएगी। बता दें कि बीएचयू में स्नातक व परास्नातक की प्रवेश परीक्षा दो चरणों में संपन्न हुई। बीएचयू में प्रवेश पाने के लिए साव पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। छात्र अपना परिणाम विवि की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे, 48 घंटे में परिणाम घोषित होने की संभावना है।