सरकारी विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में बीएचयू आठवें पायदान पर
वाराणसी. “एजुकेशन वर्ल्ड” शैक्षणिक जगत की मशहूर पत्रिका की रैंकिंग में सरकारी विश्वविद्यालयों की रविवार को जारी सूची में राष्ट्रीय स्तर पर केजीएमयू को 24 वीं लोहिया विधि विश्वविद्यालय को 47 वीं में और लखनऊ विश्वविद्यालय को 51 वीं रैंक हासिल हुई है। वहीं बीबीएयू को 103 वां स्थान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को देश के देश में आठवां और प्रदेश में पहला स्थान हासिल हुआ है। रैंकिंग में आईआईटी और विधि विश्वविद्यालय समेत 120 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। रैंकिंग में पहले स्थान पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस स्थान दिया गया है। वहीं टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च मुंबई को दूसरा तथा जेएनयू को तीसरा और दिल्ली विश्वविद्यालय को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ।
रैंकिंग के मानक
रैंकिंग के लिए सरकारी विश्वविद्यालय को 10 मानकों पर अधिकतम 1300 नंबर के आधार पर परखा गया। इसमें कॉम्पेटेंस आफ फैकेल्टी के लिए 150 फैकेल्टी, वेलफेयर एंड डेवलपमेंट के लिए 100 रिसर्च एंड इनोवेशन के लिए 300 एंड पेडागोगी के लिए, इंडस्ट्री इंटरफ़ेस के लिए 100, प्लेसमेंट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फैसिलिटी के लिए 150 इंटरनेशनल के लिए लीडरशिप प्रोग्राम की उपलब्धता के लिए 100 निर्धारित किए गए।