बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) का संशोधित इंटरव्यू शेड्यूल जारी
पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने लैब टेक्नीशियन के पदों के लिए संशोधित इंटरव्यू शेड्यूल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। शेड्यूल आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर जारी किया गया है। BSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लैब टेक्नीशियन के पदों के लिए साक्षात्कार 12 अगस्त 2020 से शुरू होगा। इंटरव्यू का आयोजन 10 से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस इंटरव्यू की डेट की राह देख रहे थे, वे अब तारीखें और स्थल चेक कर सकते हैं।
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें – 11 राज्यों के छात्रों ने JEE Main और NEET UG परीक्षा स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट देखते रहें। दरअसल कई बार अभ्यर्थी सोशल मीडिया पर मिलने वाली अफवाहों के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इस बात का ख्याल रखा जाए कि केवल किसी भी तरह की अपडेट के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।