बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक में होगा सवा लाख सीटों पर नामांकन, आज है अंतिम तिथि
इस वर्ष करीब 18 हजार सीटें बढ़ सकती है
पटना।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्स में इस बार सवा लाख सीटों पर एडमिशन के लिए नामांकन किया जाएगा। बीते वर्ष के तुलनात्मक इस वर्ष करीब 18 हजार सीटें बढ़ सकती है। सत्र 2020-23 के लिए सीटों को फाइनल करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसे अगले सप्ताह विवि की एडमिशन कमेटी की बैठक में अंतिम रूप देने की संभावना है। 17 कॉलेजों को संबद्धता मिलने और इन कॉलेजों में ऑनलाइन अप्लाई कर पाने के कारण इस बार सीटें बढ़ रही है। 76 कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।
यहां पढ़ें – 16 सितंबर तक कर सकेंगे जेईई एडवांस के लिए आवेदन
5 सितम्बर तक ऑनलाइन अप्लाई –
डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि 15 सितम्बर से पहले एडमिशन कमेटी की बैठक होने की उम्मीद है। उसमें सीटें तय कर ली जाएंगी। छात्र एडमिशन के लिए 15 सितम्बर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।