बिहार विश्वविद्यालय ने सभी लंबित परीक्षाओं के आयोजन के लिए किया नया कैलेंडर तैयार
लॉकडाउन के कारण पूर्व के कैलेंडर को करना पड़ा था निरस्त
नई दिल्ली।
भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक के तीनों खंड, पीजी और वोकेशनल की सभी लंबित परीक्षाएं के लिए नया आतंरिक परीक्षा कैलेंडर तैयार कर लिया है। इसके अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक विवि की निम्न परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। 28 सितंबर को विवि के सोशल साइंस ब्लॉक में आयोजित एमएड, बीपीएड और बीएमसी की परीक्षाओं के साथ इसकी शुरुआत की जाएगी। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी परीक्षाओं में केंद्रों की संख्या विस्तारित की जाएगी। विवि पर पहले से ही पुराने परीक्षाओं का संचालन और पेंङ्क्षडग रिजल्ट व अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने का दबाव है। ऐसे में नए सिरे से परीक्षाओं का संचालन और ससमय रिजल्ट देना बड़ी चुनौती होगी।
यहां पढ़ें – NTA NET EXAM 2020 के एडमिट कार्ड हुए जारी, दो पालियों में होगी परीक्षा
लॉकडाउन के कारण पूर्व के कैलेंडर को करना पड़ा था निरस्त –
बताते चलें कि परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने कहा कि पहले से ही लंबित रिजल्ट के कारण विवि के परीक्षा विभाग पर दबाव बढ़ गया है। कोरोना को लेकर केंद्रों की संख्या और विषयों का ग्रुप भी बढ़ाया जा रहा है। इस कारण परीक्षा अन्य वर्षों की तुलना में अधिक समय तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि दो महीने पूर्व विवि की ओर से परीक्षा कैलेंडर और परिणाम जारी की तिथि भी जारी कर दी गई थी। लेकिन, लॉकडाउन के कारण उसे निरस्त करना पड़ा था। इसके बाद विवि की ओर से परीक्षाओं को लेकर फिर से परीक्षा कैलेंडर तैयार किया गया।