Indian NewsUniversity/Central University
CCS University में BPEd के 18 मई तक भरे जाएंगे परीक्षा फार्म
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (ccs university)से जुड़े महाविद्यालय में संचालित बीपीएड (BPEd) प्रथम व द्वितीय वर्ष के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गई है। बहुत से छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय में 18 मई तक परीक्षा फॉर्म भरने का तिथि बढ़ा दी है। सत्र 2020- 22 द्वितीय वर्ष और बीपीएड 2021- 23 सत्र के मुख्य परीक्षा के फॉर्म भरे जाएंगे। 20 मई तक छात्र-छात्राएं अपने फार्म को कालेजों में जमा करा सकते हैं। 21 मई तक कालेज विवि में फार्म जमा कराएंगे। फार्म भरने की तिथि बढ़ाने से जो छात्र फार्म नहीं भर पाए थे, वह फार्म भर सकते हैं।