बीआरए बिहार विश्वविद्यालय पुराने पैटर्न पर ही कराएगा स्नातक और पीजी की परीक्षाएं
पटना।
भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय स्नातक और पीजी की परीक्षाएं अपने पुराने पैटर्न पर ही आयोजित कराएगा। विवि के परीक्षा कमेटी की बैठक में सोमवार को यह निर्णय लिया गया है। कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला हुआ कि स्नातक प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षाएं विवि स्तर पर आयोजित नहीं की जाएगी। कॉलेजों की ओर से इसका आंतरिक मूल्यांकन कर विवि को अंक भेजा जाएगा।
यहां पढ़ें – केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का किया आयोजन
अक्टूबर में होगा परीक्षा का आयोजन –
परीक्षाएं दो पाली में आयोजित की जाएगी जिसमें परीक्षार्थियों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार परीक्षा केंद्रों भी बढ़ाये जा सकते है। स्नातक तृतीय वर्ष का परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन ही भरा जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थियों को इसकी एक कॉपी अपने कॉलेज में जमा करनी होगी। परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया जाएगा। स्नातक के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के एमआइएल पेपर की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। इसके लिए विवि के वेबसाइट पर पैटर्न जारी किया जाएगा।