Indian News

BRA बिहार विवि में स्नातक में नामांकन के लिए इतिहास में सर्वाधिक आवेदन, अबतक 83 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन

मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए अबतक 83 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने विवि के यूएमआइएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर दिया है। इसमें से करीब 35 हजार विद्यार्थियों ने फी के साथ फॉर्म भी भरकर जमा कर दिया है। अबतक आए आवेदनों में करीब 75 फीसद से अधिक विद्यार्थियों ने आट्र्स को चुना है। जबकि, साइंस और कॉमर्स के आवेदकों की संख्या 25 फीसद से भी कम है। आट्र्स  में अबतक सर्वाधिक आवेदन इतिहास में आए हैं। वहीं सबसे कम आवेदन भोजपुरी, मैथिली और एलएसडब्ल्यू में हुआ है। नामांकन के लिए 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन होना है। इसके बाद विवि अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगा।

यह भी पढ़ें – नई शिक्षा नीति 2020: शिक्षकों को अब गैर शिक्षण कामों से मिलेगा छुटकारा, न ही होंगे बेवजह तबादले

पीजी के लिए आवेदन की गति सुस्त

एक ओर जहां स्नातक के लिए प्रतिदिन 10 से पंद्रह हजार आवेदन प्रतिदिन आ रहे हैं। पहीं पीजी के लिए आवेदन की गति सुस्त है। नौ दिनों में अबतक 300 से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। जबकि, पीजी में नामांकन को आवेदन देने के लिए महज छह दिनों का समय और रह गया है। डीएसडब्ल्यू डॉ.अभय कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि पीजी में नामांकन के लिए विद्यार्थी शीघ्र आवेदन कर लें। क्योंकि, पांच अगस्त के बाद पीजी के मेरिट लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे पहले ही दो बार पीजी में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि विस्तारित की जा चुकी है।

विषयवार स्नातक में आए आवेदन की स्थिति : 

विषय   –  आवेदन

बिजनेस इन्वायरोमेंट – 186

बांग्ला – 6

एआईएचसी – 22

भूगोल – 5864

समाजशास्त्र – 188

भोजपुरी – 1

म्यूजिक – 71

प्राणीविज्ञान – 1912

अर्थशास्त्र – 1045

दर्शनशास्त्र – 63

इलेक्ट्रॉनिक्स – 20

गणित – 1485

बिजनेस फाइनेंस – 43

कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन – 26

साइंस जेनरल – 12

अंग्रेजी – 1661

हिन्दी – 5735

संस्कृत – 61

रसायनशास्त्र – 489

मैथिली – 1

उर्दू – 459

मनोविज्ञान – 3611

एलएसडब्ल्यू – 1

वनस्पति विज्ञान – 312

भौतिकी – 1325

राजनीति विज्ञान – 2506

आट््र्स जेनरल – 25

कॉमर्स जेनरल – 108

गृह विज्ञान – 1876

एकाउंट््स – 3769

इतिहास – 16620

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button