
पटना।
बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन (BSUSC) ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों मे असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए भर्ती निकाली है। बीएसयूएससी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर की 4638 वैकेंसी निकाली गई है। उम्मीदवार 2 नवंबर 2020 (शाम 5 बजे तक) bsusc.bihar.gov.in पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि और सीबीटी के शेड्यूल की जानकारी जल्द ही दीजाएगी।
यहां पढ़ें – बीएचयू प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें चेक
चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर –
ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आयोग के कार्यालय 24 नवंबर 2020 तक रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से भेजनी होंगी। बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं यूजीसी नेट क्वालिफाइड होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।