बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय अभी नहीं कराएगा कोई परीक्षा
झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2019-20 की अवशेष वार्षिक परीक्षा को सम्पादित कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभी कोई परीक्षा कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियन्त्रक अजय कृष्ण यादव ने बताया कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद शासन के निर्देश पर बची हुई वार्षिक परीक्षाओं को सम्पादित कराने सम्बन्धी परीक्षा कार्यक्रम की सूचना कम से कम 10 दिन पहले समाचार पत्र, विश्वविद्यालय की वेबसाइट व कॉलिज लॉगिन के माध्यम से परीक्षार्थियों को दी जाएगी।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षाओं को बीच में ही रोक दिया गया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अप्रैल में शासन को प्रस्ताव भेजकर जून में परीक्षा सम्पादित कराने की रणनीति बनायी थी। इसके बाद लॉकडाउन लगातार बढ़ने से अभी परीक्षाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया। शासन के निर्देश के बाद इस सम्बन्ध में कोई निर्णय लिया जाएगा।