भारतीय छात्रों को आकर्षित करने के लिए यूके का वीजा प्रस्ताव को चार साल के लिए दोगुना करने का आह्वान
लंदन। लंदन में जारी एक नई रिपोर्ट में यूके सरकार को ने छात्रों के अध्ययन के बाद के वीज़ा प्रस्ताव को चार साल के लिए दोगुना करने का आह्वान किया गया है, यूके सरकार यह एक चाल है जो 2024 तक यूके के विश्वविद्यालयों का चयन करने वाले भारतीय छात्रों को लगभग दोगुना कर सकती है।
“विश्व के लिए विश्वविद्यालय खुले: वैश्विक ब्रिटेन में उछाल वापस कैसे लाया जाए”, इस योजना को ब्रिटेन के पूर्व विश्वविद्यालयों के मंत्री जो. जॉनसन द्वारा किंग्स कॉलेज लंदन में नीति संस्थान और हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के लिए तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें – किर्गिस्तान में फंसे 3000 छात्रों की मदद के लिए आगे आये सोनू सूद, जल्द लौटेंगे भारत
कोरोना महामारी के चलते छात्र अपने देश को लौटने के लिए तैयार हैं तथा ब्रिटेन की यूनिवर्सिटीयों में छात्रों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है जिसकी वजह से सरकार अधिक से अधिक भारतीय छात्रों को आकर्षित करने के लिए योजना बना रही है।