NewsSchool Corner

सीबीएसई कराएगा 24 खेल प्रतियोगिताएं, 20 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन, हर गेम की होगी वीडियोग्राफी

20 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन, 1 अक्टूबर से प्रतियोगिता

नई दिल्ली : सीबीएसई में सत्र 2023,- 24 का खेल कैलेंडर जारी कर दिया है।खेलकूद प्रतियोगिताओं में 24 खेल शामिल किए गए हैं। इनमें विभिन्न खेलों की एक, दो तीन या चार आयु वर्ग में प्रतियोगिताएं होंगी। क्लस्टर, जोनल और फिर नेशनल स्तर पर प्रतियोगिताओं में अंडर- 11 आयु वर्ग से लेकर अंडर- 14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की स्पर्धा आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा। 25 सितंबर को सीबीएसई की ओर से स्पोर्ट्स कैलेंडर में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थल की सूची जारी की जाएगी ।क्लस्टर और जोनल अस्तर की प्रतियोगिताएं 1 से 25 अक्टूबर के बीच होंगी। वहीं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं 1 नवंबर से 10 नवंबर के बीच होंगी । रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।

इस सत्र के लिए बोर्ड ने सीबीएसई स्पोर्ट्स सिस्टम विकसित किया है, जिसके जरिए स्कूल खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की मेजबानी के लिए आवेदन कर सकते।  सीबीएसई ने सभी खेल प्रतियोगिता के वीडियोग्राफी अनिवार्य कर दी है।

 

तीन महीने तक सुरक्षित रखा जाएगा गेम का फुटेज 

इसमें क्लस्टर, जोनल और नेशनल तीनों स्तर की हर खेल की प्रतियोगिताओं की वीडियोग्राफी होगी। प्रतियोगिताओं के आयोजनकर्ता स्कूलों को वीडियोग्राफी के फुटेज प्रतियोगिता खत्म होने के तीन महीने तक रखने होंगे। सीबीएसई के अकादमिक निदेशक डा. जोसेफ इमैनुअल के अनुसार यह व्यवस्था खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों में अधिक पारदर्शिता लाने और साफ सुथरे खेल का प्रचार- प्रसार करने के लिए की गई है।

 

ये खेल किए शामिल

एथलेटिक्स, बास्केटबाल, फुटबॉल, कबड्डी, खो खो, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, शतरंज, बालिका फुटबॉल, हैंड बाल, हॉकी, जूडो, निशानेबाजी, स्केटिंग, तैराकी, ताइक्वांडो, टेनिस, योगासन, एरोबिक्स, जिमनास्टिक और रोप स्किपिंग यानी रस्सी कूद।

Age group

 

मेजबान बनने को पांच मिनट का भेजना होगा वीडियो

सीबीएसई ने स्कूलों से खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की मेजबानी लेने के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन के साथ ही हर स्कूल को तीन से पांच मिनट का वीडियो भी यूट्यूब पर अपलोड कर उसका लिंक सीबीएसई को भेजना है। इस वीडियो में स्कूल परिसर में व्याप्त खेल सुविधाओं व संसाधनों को दिखाना व बताना है। वीडियो देखने के बाद यदि संबंधित स्कूलों में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से निर्धारित मानक के अनुरूप खेल संसाधन होंगे तभी संबंधित खेल प्रतियोगिता की मेजबानी स्कूल को मिलेगी।

 

 

आयोजन के लिए सीबीएसई स्कूलों को देगा धनराशि

सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों को एनुअल स्पोर्ट्स फीस के तौर पर 10,000 रूपये जमा कराने हैं। प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए सीबीएसई की ओर से भी धनराशि मुहैया कराई जाती है। आयोजनकर्ता स्कूल को क्लस्टर और जोनल प्रतियोगिता के लिए 2,00,000 रूपये और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 3,00,000 रूपये सीबीएसई देगा। वही एथलेटिक्स और तैराकी प्रतियोगिताओं के लिए क्लस्टर और जोनल स्तर पर 4,00,000 रूपये और राष्ट्रीय स्तर पर 5,00,000 रूपये स्कूलों को मिलेंगे।

 

नेशनल में जाएंगी टीमें, टॉप दो खिलाड़ी

सीबीएसई की खेलकूद प्रतियोगिताओं में क्लस्टर और जोनल स्तर पर प्रथम हुआ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी और विजेता व विजेता टीम फाइनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। यह सभी आयु वर्ग में एक समान होगा। वहीं शतरंज में दो टॉप टीम जाएगी और निशानेबाजी में दो टॉप टीम और पांच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले खिलाड़ी नेशनल में हिस्सा लेंगे। इसी तरह योगासन में भी दो टॉप टीम में और पांच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के खिलाड़ी नेशनल में हिस्सा लेने के लिए चुने जाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button