मेरठ विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने का नोटिफिकेशन किया जारी, 6 जून से भरे जाएंगे सेमेस्टर परीक्षा फार्म
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छह जून से विश्वविद्यालय की वेबसाइट के जरिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के तय कार्यक्रम के अनुसार, अभ्यर्थी अपने परीक्षा फॉर्म को 21 जून तक भर सकते हैं। परीक्षा शुल्क को 21 जून तक ऑनलाइन भर सकेंगे। 23 जून तक परीक्षा फॉर्म भरकर अभ्यर्थियों को कॉलेज में जमा करना होगा। जबकि कॉलेज 24 जून तक नॉमिनल रोल लिस्ट विश्वविद्यालय में जमा करेंगे।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंध सेल्फ फाइनेंस योजना के तहत संचालित बीबीए,बीसीए, बीएएलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीजेएमसी, एमजेएमसी, एमएफए, एमटेक, एमबीए पाठ्यक्रमों की सत्र 2019-2020 की सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे।