CCS University Meerut : एलएलबी एडमिशन के पंजीकरण दोबारा शुरू, 27 तक है मौका
LLB Admission in CCS University
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबंद्ध कालेजों एवं संस्थानों में संचालित बीए एलएलबी, बीकाम एलएलबी एवं एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रविवार से आनलाइन पंजीयन दोबारा शुरु हो गए हैं। यह आनलाइन पंजीकरण सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए किए जा रहे हैं। आनलाइन पंजीकरण की यह प्रक्रिया आगामी 27 अक्टूबर तक चलेगी।
वंचित छात्राओं को दिया है अंतिम मौका
छात्र-छात्राओं की मांग पर चौधरी चरण सिंह विद्यालय ने एलएलबी में प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं को एक बार फिर प्रवेश का मौका दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह के अनुसार रविवार से एलएलबी में प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। इस दौरान पंजीकरण में कालेज एवं संस्थान नहीं भरे जाएंगे। बल्कि पहले से पंजीकृत छात्र-छात्राएं 25 से लेकर 27 अक्टूबर तक अपनी लागिन आईडी से ब्लैंक आफर लेटर डाउनलोड करेंगे, जिसमें अपनी मनपसंद से कोई भी कालेज जिसमें अभी सीटें रिक्त हैं। बीए एलएलबी, बीकाम एलएलबी एवं एलएलबी तीन वर्षीय कोर्स भरकर संबंधित कालेज एवं संस्थान में 27 अक्टूबर तक जमा करेंगे। इसके बाद कालेज व संस्थान खाली सीटों के सापेक्ष जमा किए गए ब्लैंक आफर लेटर से इन पाठ्यक्रमों की वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार करेंगे।
कालेज व संस्थान 31 अक्टूबर तक करेंगे एडमिशन कंफर्म
आगामी 28 से लेकर 31 अक्टूबर तक प्रवेश करेंगे। वहीं, संबंधित कालेज व संस्थान आगामी 31 अक्टूबर तक प्रवेश कंफर्म करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि इसके बाद प्रवेश का मौका नहीं मिलेगा।