Deprecated: Required parameter $output follows optional parameter $depth in /home/globale1/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-mega-menu.php on line 451
सीसीएस यूनिवर्सिटी: नहीं मिला डाटा, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रुकी - Global E-Campus
Indian News

सीसीएस यूनिवर्सिटी: नहीं मिला डाटा, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रुकी

मेरठ। सीसीएसयू में यूजी लेवल के लिए एडमिशन के लिए यूपी बोर्ड व आईसीएसई का डाटा मिलने के बाद अब सीबीएसई का डाटा नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में यूनिवर्सिटी को यूजी के जो एडिमशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने हैं वो बीच में ही अटक गए है, आईसीसीएसई व यूपी बोर्ड का डाटा मिलने के बाद शनिवार तक 60 हजार 200 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक सीबीएसई का रजिस्ट्रेशन शुरु तक नहीं हो पा रहा है। इसका कारण सीबीएसई बोर्ड से अभी तक डाटा नहीं मिल सका है।

कई बार भेजे नोटिस

गौरतलब है कि सीसीएसयू की ओर से कई बार नोटिस देने के बावजूद भी सीबीएसई इस डाटा को देने में ढील कर रहा है। अब इसको लेकर यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर से नोटिस दिया है कि हर हाल में वो मंगलवार तक डाटा उपलब्ध करा दें ताकि आगे की प्रक्रिया कर सीबीएसई के स्टूडेंट के रजिस्ट्रेशन खोले जा सके।

यह भी पढ़ें –  एसएससी ने घोषित किया 5846 पदों नियुक्ति का विज्ञापन, ऐसे करें आवेदन

नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन

बता दें कि सीबीएसई का डाटा न मिलने के कारण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं शुरु हो पा रहे है। यूनिवर्सिटी में अगस्त में एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा करने का दावा किया जा रहा है। आईसीएसई व यूपी बोर्ड के भी अभी तक सिर्फ 60 हजार 200 रजिस्ट्रेशन हो सके हैं। सीबीएसई का तो एक भी रजिस्ट्रेशन नही हो सका है, क्योंकि अभी पोर्टल ही नहीं चल रहा है। सीबीएसई के डाटा न मिलने पर अब सीसीएसयू के सामने ये परेशानियां आ गई है कि आगे की प्रक्रिया कैसे की जाए, इसको लेकर बहुत ही दिक्कतें आ रही है। अब सीसीएसयू के वीसी ने सीबीएसई को शनिवार को एकबार फिर से रिमांडर दिया है कि वो जल्द से जल्द डाटा दें और मंगलवार तक डाटा उपलब्ध करा दें ताकि प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए। अन्यथा एडमिशन प्रक्रिया लेट हो जाएगी। बता दें कि शनिवार तक 60 हजार दो सौ रजिस्ट्रेशन हो गए है उनमें 80 प्रतिशत यूपी बोर्ड के ही है, अब केवल सीबीएसई के डाटा ने एडमिशन प्रक्रिया पर ग्रहण लगा दिया है। प्रो० वीसी प्रो० वाई विमला के अनुसार डाटा के लिए बोला गया है मंगलवार तक डाटा आ सकता है ऐसा नोटिस दिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button