सीईटी-बीएड-2020 प्रवेश परीक्षा, मुंगेर में रखें प्रश्न पत्र के बक्से में मिली गड़बड़ी
पटना।
बीएड-2020 की हुई प्रवेश परीक्षा में सोमवार रात मुंगेर मे प्रश्न पत्र रखा एक बक्सा क्षतिग्रस्त पाया गया। इसके बाद उस बक्से में रखे प्रश्न पत्र के सेट को बदलकर दूसरा सेट का प्रश्न पत्र दिया गया। स्टेट नोडल ऑफिसर प्रो. अजीत कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मुंगेर कोषागार में प्रश्न पत्र रखे 12 बक्से भेजे गए थे। मुंगेर जिला प्रशासन से हमें एक प्रतिवेदन मिला कि इनमें से एक बक्से में ताला तो लगा है लेकिन सील नहीं थी। इसके बाद पूरे राज्य में दूसरे सेट के प्रश्न पत्र का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया।
यहां पढ़ें – गोविन्द बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय मे नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, निर्णय का हुआ विरोध
समिति की रिपोर्ट का इंतजार –
बताते चलें कि प्रो. सिंह ने कहा, विश्वविद्यालय की ओर से इस मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया जाएगा। समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है। प्रो. सिंह ने कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि उस बक्से में रखा प्रश्न पत्र लीक हुआ है। परिवहन के दौरान भी बक्सा क्षतिग्रस्त हो सकता है। सावधानी के दृष्टिकोण से प्रश्न पत्र बदलने का निर्णय लिया है। अभी मामले की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि प्रश्न पत्र के साथ छेड़छाड़ हुई या सिर्फ बक्सा किसी कारणवश क्षतिग्रस्त हुआ।