गुरुकुल कांगड़ी के कुलपति ने एक सफल शिक्षक को बताया सफल मार्गदर्शक
एआइसीटीइ अटल अकादमी ने एआइसीटीइ के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी
हरिद्वार।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री के मुताबिक शिक्षक का दायित्व है कि वह अपने छात्रों का उचित मार्गदर्शन करे। एक सफल शिक्षक एक सफल मार्गदर्शक भी होता है। वह विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में पांच दिवसीय शैक्षिक नेतृत्व और व्यावसायिक शिक्षा के प्रबंधन विषय पर शिक्षक विकास कार्यक्रम के पहले दिन के आयोजन को संबोधित कर रहे थे। प्रो रवींद्र कुमार सोनी निदेशक एआइसीटीइ अटल अकादमी ने एआइसीटीइ के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
सफल नेतृत्व के लिए तनाव प्रबंधन की भूमिका अहम –
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो दिनेश भट्ट ने नेतृत्व की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियों को नेतृत्व कुशलता विकसित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. पंकज मदान, संकायाध्यक्ष अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय ने सभी प्रतिभागियों को अभियांत्रिकी और प्रौद्योगिकी संकाय की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। प्रो. ईश्वर भारद्वाज, डीन अकादमिक देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार ने सभी प्रतिभागियों को नेतृत्व के लिए तनाव प्रबंधन विषय से अवगत कराया। कहा कि सफल नेतृत्व के लिए तनाव प्रबंधन की अहम भूमिका है। कठिन परिस्थितियों में भी जो व्यक्ति तनाव प्रबंधन करके सफलता के लिए उद्दत रहता है, वही एक सफल नेता हो सकता है।
यहां पढ़ें – मुंबई यूनिवर्सिटी ने अंतिम वर्ष की परीक्षा को लेकर किया नया सर्कुलर जारी
प्रांतों के 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया –
वहीं इस मौके पर डॉ. एमएम तिवारी ने कहा कि शैक्षणिक नेतृत्व और व्यवसायिक शिक्षा के प्रबंधन के लिए मार्गदर्शन और उचित नेतृत्व की आवश्यकता होती है। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विपुल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को व्यवसायिक शिक्षा के प्रबंधन के विषय में बताया। कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मयंक अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से नेतृत्व कौशल विकसित करके के लिए प्रेरित किया। मैकेनिकल इंजीनियरिग विभाग के प्रभारी संजीव लंभा आदि ने भी विचार रखे। संचालन डॉ. सुयश भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न प्रांतों के 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।